15 महीनो से धरने पर बैठे किसानों द्वारा सरकार से मुआवजे की मांग

0

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । जम्हूरी किसान सभा राज्य प्रधान आजाद सिंह मिरा ने कहा कि 2010 में आईएमटी रोजका मेव में 9 गावों की 1600 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था जिसका आज तक भी किसानों को उतना मुआवजा नहीं मिला जितने का विश्वास दिलवाया गया था। अतिरिक्त मुआवजे की मांग को, लेकर वहां के स्थानीय किसान 15 महीनों से धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार और प्रशासन किसानों के मुद्दों को हल करने की बजाए किसानों पर हिंसक कार्यवाही कर रहें हैं। 

    बीते कल शाम को सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा धरने पर पहुंच कर किसानों पर बल प्रयोग किया गया जिसमें एक युवा व एक लड़की को चोटें आई । रात को स्थानीय किसान नेताओं के घरों पर दबिश कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया । यह सरासर सरकार और प्रशासन की तानाशाही को दिखाता है किसानों से औने पौने दामों पर जमीन अधिग्रहण कर बड़ी बड़ी कंपनियों को करोड़ों के भाव वही जमीनें बेची जा रही हैं । किसानों की जमीनें छीने जाने से वो बरबादी की कगार पर हैं । ऊपर से संघर्ष कर रहे किसानों की जायज आवाज को दबाने के लिए पुलिस दमन पर उतारू है और किसानों को गिरफ्तार किया जा रहा है । यह दमनकारी आचरण 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा चंडीगढ़ में पीड़ित परिवारों को दिये गए आश्वासन से मेल नहीं खाता।

जम्हूरी किसान सभा हरियाणा सरकार और प्रशासन के इन ओछे हथकंडों की कड़े शब्दों में निंदा करती है और गिरफ्तार किसानों को रिहाई की मांग करते हुए उनके मुद्दों का समाधान करने की मांग करती है ।

ReplyForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *