आंधी में फरीदाबाद की बिजली व्यवस्था चौपट, 4 दिन से लाइट गायब: लुकमान रमीज

0

-युद्ध के बाद आंधी से बने युद्ध जैसे हालात: लुकमान रमीज
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। फरीदाबाद शहर में आई आंधी ने बिजली विभाग द्वारा की गई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष माइनोरिटी डिपार्टमेंट हरियाणा प्रदेश एवं कोर्डिनेटर हरियाणा प्रदेश जिला मेवात प्रभारी ओबीसी सेल से लुकमान रमीज़ ने कहा कि विकास को लेकर बड़ी बड़ी बातें करने वाले शहर के मंत्रियों और विधायकों की आँखें अभी भी खुलने का नाम नहीं ले रही है। ये केवल अपना गुणगान करने में लगे हुए हैं। क्षेत्र के गांव, देहात व शहरों में रहने वाले लोगों का बुरा हाल हो गया है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर से पूर्व प्रशासन द्वारा जगह-जगह माॅक ड्रिल किए गए जिसमें सभी तरह के विभागों द्वारा आपदा प्रबंधनों को शामिल किया गया था, लेकिन आंधी ने बता दिया कि आपके माॅक ड्रिल और धरातल पर किए कार्यों में जमीन आसमान का अंतर है। बिजली निगम 4 दिन में भी हालात सुधार नहीं पाया है और 21 मई को दोबारा आई आंधी से कैसे निपटेगा। लोग बिजली, पानी के लिए तरस रहे हैं।
लुकमान रमीज ने कहा कि जनता की परेशानियों और समस्याओं से बीजेपी नेताओं को कोई सरोकार नहीं है। चुनाव के समय बड़ी बड़ी बातें कर जनता को झूठे वादों में बहकाने वाले नेताओं ने आज शहर की जनता से मुंह मोड़ लिया है।
उन्होने कहा कि शहर में 3-3 बीजेपी के मंत्री होने के बावजूद शहर के हालात बद से बदतर हुए पड़े हैं। सैक्टर 17 में 28 घंटे से भी ज्यादा लोग बिना बिजली पानी के रहे हैं, लेकिन हर मोर्चे पर विफल सरकार को लोगों के दुःख तकलीफ सुनने की फुर्सत नहीं है।
आंधी के 4 दिन बाद भी बिजली निगम व्यवस्था को सुधार नहीं पाया है। लोगों पर अनाप शनाप टैक्स थोपने और महंगी बिजली देने के बावजूद जर्जर बिजली व्यवस्था में जनता रहने को मजबूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *