नांगल मोहनपुर व पोता स्कूल के विद्यार्थियों का दसवीं कक्षा का परिणाम रहा सराहनीय

Oplus_131072
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हाल ही में जारी किए गए दसवीं कक्षा के परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल मोहनपुर के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। प्राचार्य सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 16 विद्यार्थियों में से 10 ने मेधा सूचि में स्थान बनाया है। छात्रा मनीषा ने 94 फीसदी, अंशु ने 92 फीसदी अंक हासिल किए। मेधा सूचि में रहने वाले विद्यार्थियों को स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया।
दूसरी ओर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोता के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य सतीश कुमार ने बताया कि 19 विद्यार्थियों में से 10 ने मेधा सूचि में स्थान बनाया है। उन्होंने बताया कि मोहित ने 500 अंकों में से 465, रूपेश ने 460 तथा गणेश ने 458 अंक प्राप्त किये। इन स्कूलों को 12वीं कक्षा का परिणाम भी सराहनीय रहा है। इस मौके पर एसएमसी के प्रधान सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।