घासेड़ा की दो हाफिज ए कुरान बहन बनी स्कूल टॉपर

समरीन व सादिया ने दसवीं में मैरिट प्राप्त कर पेश की मिसाल
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि बच्ची कुरान पाक की हाफिजा होने के साथ साथ दसवीं वह भी मैरिट के साथ पास की हो,परन्तु इस असंभव कार्य को संभव करके दिखाया है मेवात के ऐतिहासिक गांव गांधी ग्राम घासेड़ा की दो होनहार बहनों ने,जो गांव के ही राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं हैं। समरीन खानम ने 81 प्रतिशत नंबर हासिल कर जहां अपने स्कूल को टॉप किया है,वहीं सादिया खातून 80 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही है। दिलचस्प बात यह है कि मैरिट लाने वाली दोनों ही बच्चियां हाफिज ए कुरान हैं और दोनों का संबंध घासेड़ा के एक ही परिवार से है। स्कूल टॉपर समरीन खानम के पिता जी खालिद मेवाती गांव के एक प्रमुख समाजसेवी हैं,वहीं दूसरे नंबर पर रही सादिया खातून के पिता जी मौलाना मुहम्मद जाहिद अमीनी जो गांव की शाही जामा मस्जिद के इमाम व खतीब हैं। उक्त स्कूल में कार्यरत साइंस अध्यापक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हमारे स्कूल की 80 छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिनमें 2 छात्राओं को छोड़ कर सभी छात्राएं अच्छे नंबरो के साथ पास हुई हैं। बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुई 78 छात्राओं में से 31 छात्राएं फर्स्ट डिविजन, 29 सेकंड डिवीजन तथा 18 छात्राओं की थर्ड डिविजन बनी है। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी खुशी व गर्व की बात यह है कि 2 छात्राएं सादिया खातून व समरीन खानम ने मैरिट प्राप्त कर ना सिर्फ स्कूल बल्कि अपने माता पिता का भी नाम रोशन करने का काम किया है। गांव के मोज़िज़ लोगों जिनमें मौलाना शेर मुहम्मद अमीनी,मुफ्ती लुकमान कासमी,मौलाना नूरुद्दीन कासमी,सरपंच इमरान खान,पूर्व सरपंच अशरफ अली,पूर्व पार्षद वली मुहम्मद,पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर भाई जकरा,पंच दादा खलील,औसाफ नंबरदार,भाई फखरुद्दीन,प्रिंसिपल जान मुहम्मद,मास्टर असलम,मास्टर साजिद, मास्टर शौकत,मास्टर रहीस,भाई रफीक,भाई उसामा व इत्यादि ने स्कूल के बेहतर परीक्षा परिणामों पर होनहार बच्चियों,अभिभावकों व स्कूल स्टॉफ विशेष तौर से प्रिंसिपल सविता कौशिक,विनोद सर,मास्टर फारूक,आबिदा मेम,रश्मी,लीला देवी,शहनाज व मंजीत मेम को मुबारकबाद पेश की है।