चंडीगढ जा रही रोडवेज बस के चालक-परिचालक पर तलवार से जानलेवा हमला करने के आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की

0

Oplus_131072

-15 मई को जीरकपुर में आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम
City24news/सुनील दीक्षित 
कनीना | रोडवेज बस के चालक-परिचालक पर तलवार से हमला करने की घटना को लेकर रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने कडा एतराज जताया है। इस बारे में रोडवेज चालक संघ नारनौल के पूर्व जिला प्रधान जितेंद्र कुमार ने बताया कि 15 मई को दोपहर के समय हरियाणा रोडवेज की बस चंडीगढ जा रही थी, बस जीरकपुर पंहुचकर सवारी उतार कर चलने ही वाली थी कि पीछे से आए बाईक सवार ने गाली-गलोच करते हुए बस चालक व परिचालक को भला बुरा कहते हुए बस में चढकर उन पर वार कर दिया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने साईड को लेकर ऐतराज जताते हुए चालक अमित कुमार व परिचालक हिम्मत पर तलवार से हमला बोल दिया। पीछे से उनके साथ 3-4 अन्य व्यक्ति आए ओर उन्होंने भी बस में चढकर उनसे मारपीट की। इस घटना में रोडवेज के  कर्मचारी घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि मामूली सी बात पर रोडवेज कर्मचारियों पर जानलेवा करने के आरोपी बलविंद्र सिंह व उसके साथियों ने रोडवेज कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर गंभीर अपराध किया है। घायल परिचालक हिम्मत की ओर से जीरकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे रोडवेज कर्मचारी यूनियन में आक्रोस पनप रहा है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने मारपीट करने के आरोपियों बलविंद्र सिंह व उसके साथियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर को गिरफ्तार करने की मांग की है। तत्परा से कार्रवाई न करने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस मौके पर रोडवेज कर्मचारी जितेंद्र सिंह, विकास चोधरी, रणवीर सिंह, कमल सिंह झगडोली, श्रीभगवान, सतीश कुमार उपस्थित थे।
इस बारे में जीरकपुर थाना इंचार्ज गगनदीप सिंह ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों व बाइक सवार दोनों की ओर से शिकायत मिली है। घायल रोडवेज चालक हिम्मत के बयान कलमबद्ध किए गए है। दोनों शिकायतों में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *