मोहन ऋषि स्कूल के छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा में मारी बाजी

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद |फरीदाबाद बसेलवा कॉलोनी स्थित मोहन ऋषि स्कूल के छात्रों ने बोर्ड कक्षा दसवीं में स्वर्णिम प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्रों ने मेरिट और प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की। विद्यालय के मुख्याध्यापक मनीष गौतम ने बताया कि पायल ने 426/500 अंक लेकर पहला स्थान, अनीश भोज ने 417/500 अंक ले कर दूसरा स्थान, निखिल ने 412/500 अंक ले कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मनाष गौतम ने बताया कि विषयवार विज्ञान में 84/100, स्वास्थ एव शारारिक विज्ञान मे 92/100, इंग्लिश में 99/100 एवं हिंदी में 88/100 अधिकतम अंक बच्चों ने लिये। मुख्याध्यापक मनीष गौतम ने सभी बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि ये आप सभी का ‘सहयोग है कि बच्चे बोर्ड की पराक्षा इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाए। परिक्षा परिणाम के ‘समय मीनू गौतम के साथ, लालित कुमार झा,रीना, कीर्ति, प्रीति, बबीता आदि उपस्थित रहे।