सीआईए ने प्रेम प्रसंग के हत्या मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | अपराध जांच शाखा प्रभारी उप निरीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि डॉक्टर अंशु सिंगला पुलिस अधीक्षक पलवल के मार्गदर्शन में उनकी टीम लगातार अपराधियों को शिकंजा कस रही है। इस मामले में शिकायतकर्ता गांव धतीर निवासी अर्जुन के अनुसार 14 जुलाई 2023 को उसके 27 वर्षीय भाई निखिल को अपहरण कर किशोरपुर गांव ले गए और उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर किशोरपुर गांव के समीप खेतों पर डालकर फरार हो गए हैं। लहूलुहान अवस्था में निखिल ने शिकायतकर्ता को बताया कि वह एक लड़की से प्यार करता था। इसी के चलते उसे गांव किशोरपुर के रहने वाले समय, जुगन, सोनू, ऋषि, गांव धतीर का रहने वाला का रहने वाले सौरव, गौरव के साथ छह सात युवकों ने पीटा है। शिकायतकर्ता के अनुसार चिकित्सकों ने लगी चोटों के कारण उसके भाई को मृत घोषित कर दिया गया। गदपुरी थाना पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। मामले मे स्टाफ में तैनात उप निरीक्षक शहीद अहमद के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने गत 20 जुलाई 2023 को वारदात में शामिल मुख्य आरोपी, 16 सितंबर 2023 को दूसरे आरोपी, 30 सितंबर 2023 को दो आरोपी एवं 7 अक्टूबर 2023 को वारदात मे फरार चल रहे दो और आरोपीयों को गिरफ्तार कर व वारदात में प्रयुक्त लाठी, मोबाइल एवं स्कूटी आदि बरामद कर जेल भेज दिया।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने आगे बतलाया कि मामले में जांच इकाई ने 21दिसंबर 2023 को वारदात मे फरार चल रहे एक और आरोपी पर शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की है। वारदात में प्रयुक्त लाठी एवं गाड़ी मोटर साइकिल बरामद हेतु आरोपी को पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा। वारदात में शामिल फरार आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।