जल संरक्षण में विद्यार्थी निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका: संदीप शर्मा

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन तावडू द्वारा जिला नूंह के खंड तावडू के गांव डीढारा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एक जल संरक्षण व पानी की गुणवत्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के खंड संसाधन संयोजक संदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को व विद्यालय स्टाफ को जल संरक्षण व जल की गुणवत्ता जल का सदुपयोग के बारे में बताया व साथ ही बताया की जल पृथ्वी की अमूल्य धरोहर है और इसके बिना हम अपने सुखमय जीवन की कल्पना भी नहीं सकते । परंतु हमारे देश की बढ़ती जनसंख्या और लोगों द्वारा पानी की बर्बादी करना और पीने के शुद्ध व स्वच्छ जल का ठीक तरह से सदुपयोग

 नहीं करने की वजह से हमारा भू जलस्तर दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है ।अगर ऐसे ही रहा तो आने वाले समय में हमें पीने के पानी के लिए भी संघर्ष करना पड़ सकता है। और हमारी हालत ऐसी हो जाएंगी। की हम पानी की बूंद बूंद को तरस जाएंगे।जिसके जिम्मेदार हम खुद होंगे।इसलिए समय रहते हमें जल की एक एक बूंद का संरक्षण करना होगा ।ताकि हमें पीने के लिए शुद्ध व स्वच्छ जल मिल सके । जल को बचा कर रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। हमें जल संसाधनों के प्रति संवेदनशील होना होगा और उन्हें दूषित होने से बचाना होगा। इस कार्य में विद्यार्थी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । ग्रामीण पानी से संबंधित अपनी कोई भी शिकायत विभाग के *टोल फ्री नंबर 18001805678* पर दर्ज करा सकतें हैं । कार्यक्रम के अंत में संदीप शर्मा ने बताया की हमें जल संरक्षण के छोटे-छोटे तरीके अपना कर जल संरक्षण करना चाहिए। 

इस अवसर पर हेड विद्यालय स्टाफ ने भी विद्यार्थियों को जल संरक्षण के बारे में बताया और विद्यार्थियों को अपने नलों पर टूंटीया लगाने के लिए प्रेरित किया । और कहां की समय-समय पर विभाग द्वारा ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करते रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अध्यापक अशोक कुमार जी ने भी अपने अनुभव बच्चों के साथ सांझा किया और कहा की आने वाला विश्व युद्ध अगर होगा तो वह जल के लिए होगा इसलिए हमें जल की एक-एक बूंद बचानी होगी ।क्योंकि बूंद-बूंद से ही सागर भरता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय राजकीय माध्यमिक विद्यालय की हेड मैडम सीमा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर चंद्र पाल जी राजकीय माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ कविता रानी एस के यादव सरोज बाला अरुणा यादव सुनीता योगेन्द्र कुमार के साथ विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *