टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम किया रोशन

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं व 10वीं के परिणाम घोषित किए गए जिसमें बल्लभगढ़ सेक्टर 3 टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम गर्वित किया। कॉमर्स स्ट्रीम की मुस्कान ने 97.2% अंक प्राप्त किये।आर्ट स्ट्रीम की नीतू ने 95.6 परसेंट अंक प्राप्त किए साइंस स्ट्रीम के प्रथम शर्मा ने 94.2% अंक प्राप्त किये। सीबीएसई बारहवीं के परीक्षा परिणाम में टैगोर ग्रुप ऑफ स्कूल के 54 छात्रों ने 90% से अधिक 108 छात्रों ने 85% से अधिक 165 छात्रों ने 80% से अधिक 216 छात्रों ने 75% से अधिक अंक लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में सृष्टि ने 99.4% अंक प्राप्त कर टॉपर पर रही। सजना ने 99% , रितु ने 98.6% ,प्रियांशी अग्रवाल और तनिष्का राघव ने 98.2% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
स्कूल की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी तथा छात्रों को भविष्य में भी इसी प्रकार कठिन परिश्रम करते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने अध्यापकों तथा अभिभावकों के अमूल्य योगदान की भी सराहना की और छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।