बरसाती मौसम से पहले नालों और सीवरों की सफाई सुनिश्चित करें अधिकारी: डीसी

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। आगामी बारिश के मौसम में जिला के अंदर जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो जिसके लिए आज मंगलवार को डीसी विक्रम सिंह ने लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में एमसीएफ, एफएमडीए, एनएचएआई एवं सिंचाई विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए।
डीसी विक्रम सिंह ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से शहर में चल रहे सभी मुख्य नालों एवं सीवरों तथा ड्रेनेज सिस्टम की सफाई के बारे में जानकरी ली, जिसमे अधिकारियों ने बताया की नालों एवं सीवरों की सफाई का कार्य निरंतर चल रहा है। इसके साथ ही जिन जगहों पर सफाई का कार्य रुका हुआ है, उसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए है और जल्दी है उन स्थानों पर सफाई का कार्य शुरू हो जाएगा।
डीसी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार जिला फरीदाबाद में बरसाती मौसम में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जाए और साथ ही जिला के सभी मुख्य नालों और ड्रेनेज सिस्टम की सफाई सुनिश्चित की जाए। इस कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री निरंतर कर रहे हैं। लापरवाही बरतने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर इस कार्य की निरंतर समीक्षा के लिए सप्ताह के हर मंगलवार को एक समीक्षात्मक बैठक की जाएगी।
डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा की 30 जून तक शहर के सभी नालों एवं सीवरों की सफाई करना सुनिश्चित करें ताकि आगामी बारिश के मौसम में शहर वासियों को जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की सम्बंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर इस कार्य को करना सुनिश्चित करें जिससे नालों एवं सीवरों की सफाई जल्द से जल्द हो सके। साथ ही अधिकारी नालों की सफाई करते समय उनकी जिओ-टैग फोटो एवं वीडियो सुनिश्चित किए जाने चाहिए।
डीसी विक्रम सिंह ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि जून महीने के अंत तक नालों एवं सीवरेज की सफाई का कार्य पूरा नहीं पाया गया तो सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने नालों एवं सीवर लाइन के ऊपर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए निर्देश देते हुए कहा की जितने भी नालों एवं सीवर और ड्रेनेज पाइपलाइन के ऊपर अवैध कब्ज़े किए गए है उनको जल्द से जल्द हटाया जाए जिससे उनकी सफाई की जा सके।