एनसीसी की चयन परीक्षा में 30 छात्र व 18 छात्राएं हुई शामिल

एसडी विद्यालय ककराला में मंगलवार को हुई कैडट्स की भर्ती
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में मंगलवार को एनसीसी कैडट्स का चयन किया गया। इस दौरान 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कर्नल अक्षय माथुर व संदीप कुमार के दिशा-निर्देशन में एसएम रधुवीर सिंह,एचसी बिक्रम सिंह व कमल सिंह ने विद्यार्थियों का लिखित व शारिरिक परीक्षण किया। इस परीक्षा में विद्यालय के 70 छात्र व 25 छात्राओं ने भाग लिया। शारिरिक दक्षता में फिट रहने वाले 30 छात्र व 18 छात्राएं परीक्षा में बैठे। चयन प्रक्रिया के अंर्तगत छात्र-छात्राओं का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया। शारीरिक दक्षता में दौड 1600 मीटर छात्र व 800 मीटर छात्राएं, पुशअप, लम्बी कूद, उँची कूद के साथ मेडिकल परीक्षण भी किया गया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि एनसीसी कैडट्स को सेना की भांति प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। आातकाल के समय इनकी सेवाएं ली जा सकती हैं वहीं इसके मायम से थल सेना भर्ती होने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर उपनिदेशक ओम प्रकाश, सुनिल कुमार, अजीत सिंह, सोनपाल, पिंकेश्वरी उपस्थित थे।