नालंदा बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने स्कूल का नाम किया रोशन

City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़ | नालन्दा बाल सी. सै. स्कूल, दयालपुर का बारहवीं कक्षा (सीबीएसई) का परिणाम उत्कृष्ठ रहा। आर्ट्स स्ट्रीम में पारुल ने 93% अंक प्राप्त कर प्रथम व प्रेरणा ने 91% अंक प्राप्त कर द्वितिय स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स स्ट्रीम में प्रियांशी ने 91% अंक प्राप्त कर प्रथम व तान्या ने 88% अंक प्राप्त कर द्वितिय स्थान प्राप्त किया। सांइस स्ट्रीम में गौरव शर्मा ने 86% अंक प्राप्त कर प्रथम व हर्षिता ने 85% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुल 74 बच्चों 85% अंक लेकर द्वितिय स्थान 14 बच्चों ने मैरिट प्राप्त की।
दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी ग्रामीण क्षेत्र मैं उत्तम रहा। विद्यालय के 79 विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं की परीक्षा दी जिसमें 14 वद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान पाया भूमि भाटी ने 94% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिया भाटी ने 92% अंक पाकर व नेहा 90% अंक पाकर दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।
अनस ने विज्ञान में 100%, हिमांशु कुमार ने सामाजिक अध्ययन में 99% , पारुल ने हिस्ट्री में 98% , सृष्टि ने हिंदी में 98% अंक प्राप्त किये। विद्यालय के प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता चौधरी ने सभी अध्यापक गण, अभिभावक गण व विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए बंधाई दी।