खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स 2025 में लिफ्टर सामिर ख़ान सूड़ाका ने ब्रान्ज मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर किया मेवात का नाम: रोशनआबिद हुसैन कोच

0

मेवात के युवाओं में कूट-कूट कर भरी हुई है प्रतिभा-अशरफ मेवाती।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | भूतपूर्व अंतर्राष्ट्रीय वेट लिफ्टर व राष्ट्र स्तरीय कोच रिटायर्ड मुख्य शिक्षक आबिद हुसैन ने बताया कि हाल ही में बिहार में आयोजित खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स 2025 में सामिर ख़ान सूड़ाका ने 67 किलोग्राम वर्ग में पूरे भारतवर्ष में तीसरा स्थान प्राप्त करके कांस्य पदक हासिल कर मेवात का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है| विदित हो कि सामिर खान का बड़ा भाई जहीर खान भी राष्ट्रीय स्तर पर वेट लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुका है। जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने बताया कि कज़ाख़स्तान में आयोजित होने वाली एशियन चैम्पियनशिप के ट्रायल के लिए भी सामिर ख़ान का चयन हो गया है।उन्होंने कहा कि मेवात के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है यदि उनको पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की जाएं तो वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी न केवल मेवात बल्कि हरियाणा प्रदेश और भारत का वर्ष का नाम रोशन कर सकते हैं।सामिर खान के पिता अल्ली पहलवान सूडाका भी वर्ष 1982 में कुश्ती प्रतियोगिता में 52 किलोग्राम वर्ग में विद्यालय स्तरीय नेशनल खेलों के सिल्वर मेडलिस्ट रहे हैं। सामिर खान को लिफ्टिंग की एबीसीडी सिखाने वाले कोच आबिद हुसैन स्वयं राष्ट्रीय चैंपियन होने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं और सुविधाओं के अभाव के बावजूद क्षेत्र के युवाओं को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूँह के खुले प्रांगण में कोचिंग देकर युवाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ क्षेत्र को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भारोत्तोलन में पहचान दिलाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि क्षेत्र के अन्य युवा भी सामिर ख़ान से प्रेरणा लेकर खेलों में मेवात एवं हरियाणा प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। जिन युवाओं की खेलों में रूचि उत्पन्न हो गयी वे समाज में फैल रही कुरीतियों,नशा,जुआ व सट्टा आदि से दूर रहेंगे और अपने भविष्य का निर्माण बेहतरीन ढंग से कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *