एडवोकेट राहुल जैन फिर बने जिला नूंह के 10वीं बार जिला प्रवक्ता

-नियुक्ति पर राहुल जैन ने मिठाई खिलाकर पूर्व डिप्टी सीएम साहब दुष्यंत चौटाला का व्यक्त किया आभार
-अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्तागण ने भी की जेजेपी में वापसी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नई दिल्ली स्थित पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास पर उनकी उपस्थिति में अनेक रूठे कार्यकर्तागण व लोगों ने जेजेपी में अपनी वापसी की। इस प्रयास को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन की उपस्थिति में जेजेपी की नीति में विश्वास करते हुए वापसी करने वालों में पूर्व पुन्हाना हल्का प्रधान सिराजुद्दीन,पूर्व युवा हल्का अध्यक्ष सद्दाम,पूर्व किसान सेल प्रधान हमिद पापडा, पूर्व यूथ प्रदेश सचिव बृजपाल सहित कई समर्थक शामिल रहे।इसके अलावा चार पीडियों से जननायक ताऊ देवीलाल के परिवार की सेवा कर रहे एडवोकेट राहुल जैन को भी जिला नूंह का जेजेपी प्रवक्ता बनाया गया,जिसकी लिस्ट हाल ही में जेजेपी द्वारा जारी की गई थी। मेवात की टीम के साथ जाकर जिला प्रवक्ता की 10वीं बार अपनी नियुक्ति पर जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का मिठाई खिलाकर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला,पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनकड, मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपकमल साहरण,जिला प्रभारी सुरेंद्र सौरोत, जिला प्रभारी सुरेंद्र ठाकरान, व जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन अडबर,सहित जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने जो विश्वास उन पर जताया हैं,उस पर वे खरा उतरेंगे और पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने पद पर रहकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद डॉक्टर तैय्यब पुनहाना,पूर्व जिला उपाध्यक्ष आफताब अहमद, कंपनी सलाहकार अमित जैन व उमर उपस्थित रहे।