अग्रवाल समाज की सरदारी ने पगड़ी पहनाकर अग्रवाल धर्मशाला प्रबंधन समिति के प्रधान भगवान दास गोयल को किया सम्मानित

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | अग्रवाल वैश्य समाज बल्लभगढ़ के प्रधान भगवान दास गोयल को अग्रवाल धर्मशाला प्रबंधन समिति का दोबारा प्रधान निर्वाचित होने पर फतेहपुर से अग्रवाल समाज की सरदारी ने उन्हें पगड़ी पहनाकर व वुके के देकर सम्मानित किया इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज अग्रवाल व मलेरना रोड के प्रधान प्रदीप गुप्ता, मोती लाल मित्तल, जयप्रकाश अग्रवाल, नरेश गुप्ता ने पटका पहना कर वह बुके देकर उन्हें सम्मानित किया।बल्लभगढ शहर की चावला कालोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला प्रबंधन समिति के चुनावो में एक बार फिर से समिति के सदस्यों ने भगवान दास गोयल पर अपना विश्वास व्यक्त किया है तथा इस चुनाव में श्री गोयल के पैनल के सभी छह की छह उम्मीदवार भारी मतों से विजयी घोषित किए गए। रविवार सुबह आठ बजे शुरु हुए मतदान में करीब सात सौ सदस्यों ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया, तथा तीन बजे तक मतदान के बाद तुरंत मतों की गिनती शुरु हुई, जिसके बाद भगवान दास गोयल गुट को विजयी घोषित किया गया।