प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 22 महिलाओं को दिए गैस कनैक्शन

0
  • गांव खांमी, लिखी  में रथ यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत
  • लोकल कलाकारों, खिलाडिय़ों, स्कूली बच्चों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | बंचारी आमजन के कल्याणार्थ हेतु सरकार की ओर से बनाई गई तमाम योजनाओं की पहुंच प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक हो, इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी इस यात्रा के उद्देश्य को साकार बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। यह यात्रा दिन-प्रतिदिन होडल क्षेत्र  के गांव-गांव में लोगों के बीच अपनी पहुंच बना रही है। यह विकसित भारत संकल्पइ यात्रा जिन-जिन गांवों से गुजर रही है, वहां-वहां जिला प्रशासन की ओर से विभाग अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ-साथ योजना के पात्र व्यक्ति को योजनाओं के लाभ भी प्रदान कर रहे हैं। यह रथ यात्रा गुरुवार को हसनपुर खंड के गांव लीखी, खाम्बी तथा होडल खंड के गांव बहरौला , गांव लिखी व खाम्बी में होडल के विधायक जगदीश नायर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने इस मौके पर उपस्थिति को विकसित व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी दिलाया। इन रथ यात्राओं में एक ओर जहां परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बागवानी, बैंक द्वारा ऋण लेने, पैंशन, राशन कार्ड बनाने व त्रुटियों को दूर करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच कर जरूरत अनुसार दवाएं भी दी जा रहीं हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत में गांवों में आयोजित किए गए कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों ने विभागों द्वारा लगाई गईं स्टॉलों तथा नमो दीदी ड्रोन का अवलोकन किया। उन्होंने उत्कृष्टï कार्य करने वाले बच्चों, खिलाडिय़ों, लोकल कलाकारों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, आशा कार्यकताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की करीब 22 पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस चूल्हे भेंट किए। कार्यक्रम में लोगों ने एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभ संदेश को सुना व देखा। इस मौके पर होडल के एसडीएम रणवीर सिंह, लिखी  से सतीश, खाम्बी के सरपंच राजवीर शर्मा, बहरौला के सरपंच वेदप्रकाश सहित अनेक गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed