पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा चलाई जा रही भारत यात्रा को अंबाला से तिरंगा दिखाकर किया गया रवाना

0

भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने भारत यात्रा का किया स्वागत व तिरंगा दिखाकर जम्मू-कश्मीर के लिए किया रवाना
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक डॉo इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन में निकाली जा रही भारत यात्रा “आतंक मुक्त-दंगा मुक्त- नफरत मुक्त” का देगी संदेश : ज़ाकिर हुसैन 

  राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्थाई सदस्य डॉo इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन व भारत यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक व राजस्थान वक्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अबूबकर नक़वी के नेतृत्व में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, राजस्थान पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में “आतंक मुक्त- दंगा मुक्त- नफरत मुक्त ” जयपुर-दिल्ली से जम्मू-कश्मीर भारत यात्रा चलाई जा रही है। 

इस भारत यात्रा का अंबाला छावनी पहुंचनें पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने स्वागत किया। 

रविवार को सुबह भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने भारत यात्रा को देश की आन-बान-शान “तिरंगा” दिखाकर अंबाला छावनी से जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया।

   चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने कहा कि आदरणीय इन्द्रेश कुमार द्वारा यह एक सराहनीय कदम है। डाॅo इन्द्रेश कुमार ने पूरे भारत में आपसी भाईचारे व सोहार्द बनाए रखने के लिए विशेष कार्य किए हैं। उनके द्वारा किए गए आपसी सोहार्द के कार्य सराहनीय हैं। पाकिस्तान द्वारा पहलगाम में कायराना हरकत कर निर्दोष पर्यटकों को मारा गया वे बहुत ही निंदनीय है। यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में आतंक मुक्त-दंगा मुक्त-नफरत मुक्त का संदेश देगी तथा वहाँ मारे गए निर्दोष पर्यटकों को ख़िराज-ए-अकीदत पेश करेगी। उन्होंने राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा चलाई गई भारत यात्रा के लिए उन्हें बधाई दी। 

ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान या तो अपनी नाकाम हरकतों से बाज आ जाए, वर्ना हमारे देश की सेना इतनी काबिल है कि वे पाकिस्तान का दुनिया के नक्शे से नाम व निशान मिटा देगी। 

   हुसैन ने कहा कि देश का मुसलमान पूरी तरह से अपनी मातृभूमि के साथ है। पहलगाम हमले का हर भारतीय को है। 

  ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा उसकी कायराना हरकत का जवाब देश के सेना के जवानों ने पिछले कई दिनों में ले लिया है। उसकी नापाक हरकतों का देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में हमारी सेना के जवानों ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। आज उनके फैसले पर हमारी देश की 140 करोड़ जनता एकजुट है। 

  यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक अबू बकर नकवी ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में जो हालात बने हैं उनका दुख हर मुसलमान, हर भारतीय को है। जम्मू-कश्मीर में मारे गए सभी पर्यटकों व सेना के जवानों को ख़िराज-ए-अकीदत पेश करने के लिए राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक डाॅo इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन में इस भारत यात्रा को जयपुर से दिल्ली होते हुए जम्मू-कश्मीर तक चलाने का फैसला लिया गया है। शनिवार को डाॅo इन्द्रेश कुमार ने दिल्ली से तिरंगा दिखाकर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया था। आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने अंबाला छावनी से तिरंगा दिखाकर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया है। यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में शाँति व आतंक मुक्त कश्मीर का पैगाम देगी।

   इस भारत यात्रा में प्रमुख रूप से संयोजक अब्दुल अजीज, आफताब हिंदुस्तानी जयपुर, अहसान अंसारी कोटा, शकील पहलवान टोंक, महफूज अली झालावाड़, इस्लाम पठान सीकर, मुजीब खान कोटा, फरहत अली , अख्तर अली, उमरदीन, अबरार अहमद, शाहिद खान, मोहसिन खान, कमर अली जयपुर आदि साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *