मुंडिया खेडा में बन रही पेयजल की किल्लत

Oplus_131072
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-नारनौल मार्ग स्थित गांव मुंडिया की अनुसूचित जाति बस्ति में पिछले पखवाडेभर से पेयजल की समस्या बनी हुई है। इस बारे में बाबूलाल व रणजीत सिंह ने बताया कि गांव से सप्लाई होने वाला पानी नहीं पंहुचने पर ग्रामीण पानी का टैंकर डल्वाने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि गांव की चैपाल के पास बनी पशु पेयजल टंकी पिछले दिनों से पानी के अभाव में सूखी पडी थी। जिसे रविवार को पानी के टैंकर से भरवाया गया है। उन्होंने बताया कि मनुष्यों की भांति गर्मी के मौसम में मवेशी पानी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। उनके जीवन पर संकट के बादल मंडराए हुए हैं।