कनीना में आज मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

-खेलकूद मंत्री गौरव गोतम होगें मुख्यातिथि
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | श्रीगौड ब्राहृमण सभा कनीना द्वारा आज रविवार, 11 मई को गाहडा रोड स्थित एक समारोह स्थल में भगवान परशुराम जन्मोत्व मनाया जायेगा। इस समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा करेगें जबकि मुख्यातिथि हरियाणा सरकार के खेल एवं युवा सशक्तिकरण मंत्री गौरव गोतम होगें। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में गुरूग्राम के विधायक मुकेश शर्मा व जितेंद्र भारद्वाज गुरूग्राम उपस्थित होगें। सभा के प्रधान डाॅ रविंद्र कौशिक ने बताया कि समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह में मंहत लक्ष्मणगिरी गौशाला बूचावास के संचालक महाराज विट्ठलगिरी सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में गौड सभा नारनौल के प्रधान राकेश मेहता, प्रख्यात कवि डाॅ मोहनमनीषी, अश्वनी शर्मा, विनित शर्मा, डाॅ मनीष शर्मा, अमित मिश्रा, मोहन शर्मा उपस्थित रहेगें। समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।