एनडीए की परीक्षा में एसडी विद्यालय के छह विद्यार्थियों ने प्राप्त की सफलता

0

Oplus_131072

-शनिवार को आयोजित समारोह में विद्यालय के चेयरमैन द्वारा किया गया सम्मानित
-क्षेत्र में नहीं है प्रतिभाओं की कमी:जगदेव यादव

City24news/सुनील दीक्षित 
कनीना | संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में एसडी विद्यालय ककराला के छह विद्यार्थियों द्वारा सफलता प्राप्त करने पर शनिवार को विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव सहित विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, यूपीएससी एनडीए कि परीक्षा बीते माह 13 अप्रैल को आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने बताया कि इस परीक्षा में 6 विद्यार्थियों कशिश रामबास, जतिन भड़फ, यक्ष करीरा, छवीकान्त करीरा, साहिल फोगाट नयागाँव व गौरव कुमार कनीना ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। ये विद्यार्थी सेवा चयन बोर्ड, एसएसबी द्वारा आयोजित साक्षात्कार में हिस्सा लेगें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, नियमित प्रयास और सही मार्गदर्शन कर उन्हें तराशा जाए तो बड़ी से बड़ी उपलब्धि आसानी से हासिल की जा सकती है। प्रतियोगिता के इस दौर में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होना आवश्यक है। एनडीए कोर्डिनेटर अविनाश कुमार ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की नियमित रूप से करवाते हुए विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है। प्रत्येक छात्र को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाती हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में 12 राज्यों से बच्चे एनडीए की शिक्षा ग्रहण कर रहे है। रजनीश परमार की ओर से एसएसबी कि तैयारी करवायी जा रही है। कर्नल रैंक के अधिकारी प्रत्येक माह में 2 बार विद्यालय का दौरा करते है। इस अवसर पर उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, सीईओ आरएस यादव, सुनिल कुमार, योगेन्द्र कुमार, देवव्रत, राजेंद्र यादव, सुमित, यशपाल, धनराज,संजय कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *