होडल के गांव खांमी में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
- क्षेत्र के विधायक जगदीश नायर ने लोगों गिनाई सरकार की योजनाएं
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज हसनपुर खंड के गांव खांबी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल के विधायक जगदीश नायर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगी हुई विभिन्न स्टॉल और हेल्प डेस्क का अवलोकन भी किया और नमो ड्रोन दीदी की भी शुरुआत की गई जिसमें ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवाई का छिडक़ाव किया गया। हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल के विधायक जगदीश नायर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। विकसित भारत बनाने में आमजन का सहयोग जरूरी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार लोगों के द्वार पर जा रही है। कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैंप के माध्यम से लोगों के आधार कार्ड,राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों को ठीक किया जा रहा है। आमजन की जो समस्या है उनका मौके पर निदान किया जा रहा है। जो समस्या रह गई है उनके लिए कैंप लगाकर उन्हें भी जल्द हल कर दिया जाएगा। आयुष्मान योजना की लाभार्थी सावित्री ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उनकी आंख का इलाज किया गया है। सरकार की यह अच्छी योजना है,इसके लिए मोदी जी का धन्यवाद व्यक्त करते है। उज्जवला योजना की लाभार्थी मीणा ने बताया कि योजना के अनुसार गैस सिलेंडर व चूल्हा भेट किया जाएगा। जिसे लेकर वह खुश है। इस योजना के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद है।