चेलावास मंदिर में रखे दानपात्र को तोडकर चारों ने नकदी उडाई

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । उपमंडल के गांव चेलावास स्थित दादा ठाकुर मंदिर में रखे गए दानपात्र को अज्ञात चोरों ने तोडकर नकदी निकाल ली। इस बारे में मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद कुमार की ओर से कनीना सिटी थाना पुलिस में दी शिकायत में कहा कि बीती रात्री अज्ञात चोरों ने दानपात्र तोडकर उसमें रखी 8-10 हजार रूपये की नकदी निकाल ली। बता दें कि दादा ठाकुर मंदिर के प्रति ग्रामीणों की अगाध आस्था जुडी हुई है। यहां पर प्रतिवर्ष रात्री जागरण व भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर-दराज से श्रधालु हिस्सा लेते हैं। दानपात्र तोडे जाने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने चोरों के विरूध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।