भारतीय सेना के पाक पर हमले से मोहन ऋषि स्कूल के छात्रों का जोश हाई

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। बसेलवा कॉलोनी स्थित मोहन ऋषि स्कूल के छात्रों ने पाकिस्तान पर भारतीय सेना के हमले पर जश्न मनाया। इस हमले का करोडों देशवासियो को इंतजार था और स्कूल में भारतीय सेना द्वारा किए गए पराक्रम से सभी छात्रों में जोश भर गया। विद्यालय के मुख्याध्यापक मनीष गौतम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत का सिर्फ एक ही धर्म, हिन्दुस्तानी हैं हम। उन्होंने कहा की सेना की ये कार्यवाही पुलवामा में मारे गए लोगों के लिए बड़ी श्रद्धांजलि है। और पाकिस्तान जैसे देश को समझाने का यही तरीका है। सभी छात्रों ने तिरंगा झंडा लेकर जय हिंद के नारे लगाए।