नूँह में इनेलो ने किया पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन, हजारों कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराकर जताया विरोध

-प्रभारी रणबीर मंदोला व जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट के नेतृत्व में इनेलो कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त की मार्फत प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन
-अधिकार मांगने से नहीं मिलते, छीने जाते हैं : ताहिर हुसैन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा प्रदेश को पानी का संकट पैदा करने के विरोध में आज प्रभारी रणबीर मंदोला पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट के नेतृत्व में इनेलो के हजारों कार्यकर्ताओं ने अनाज मंडी स्थित इनेलो कार्यालय से लघु सचिवालय तक पैदल मार्च कर रोष प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर इनेलो कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त की मार्फत देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा तथा महामहिम राष्ट्रपति से पंजाब सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की माँग की।
बुधवार को नूँह की सड़कों पर उमड़े इस जनसमूह ने संदेश दे दिया है कि इनेलो खेलरत्न व जल युद्धनायक चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा के हकों के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार है।
रणबीर मंदोला ने कहा कि पंजाब सरकार ने ओछी राजनीति और छोटी मानसिकता दिखाते हुए हरियाणा के हिस्से का पानी रोकने का काम किया है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज इनेलो के सभी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की माँग करने जिला मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचे हैं।
जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट ने कहा कि पानी के लिए न्याय युद्ध की शुरूआत स्व: चौधरी देवीलाल ने की थी। जिसे स्व: चौधरी ओमप्रकाश चौटाला लड़ते रहे और आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो लड़ रही हैं। चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो ने एस वाई एल के लिए भी खूब लड़ाई लड़ी और पंजाब की जेलों तक गिरफ्तारियां भी दी जिसमें उनके पिता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने भी इनेलो विधायक रहते गिरफ्तारी दी थी।
इस मौके पर इनेलो के वरिष्ठ नेता हाजी सुभान खाँ सिंगारिया, हाजी सोहराब खान, हाजी इब्राहीम पहलवान, सरोज, बानो, मजलिस खान, इकबाल खान, हन्नान खान, सलीम मढ़ी, वारिस खान, वाहिद खान, अल्ली प्रधान, डाॅo हनीफ, हाजी इसराईल, हाजी आसम, अय्यूब नंबरदार, इसमाईल, मुस्ताक खान, लियाकत खान, रफीक खान, हासम आदि के अलावा हजारों इनेलो कार्यकर्ता मौजूद रहे।