पुन: जिलाध्यक्ष बनने पर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर किया नासिर हुसैन का स्वागत

0

-मिशन दुष्यंत 2029 को लेकर उतरेंगे नूहँ जिला के कार्यकर्ता: नासिर हुसैन
-मेहनती निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जोड़कर पार्टी को मजबूती देने का करेंगे-काम: नासिर हुसैन

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मंगलवार को जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अडबर हाउस पहुंचकर जिला नूह के नए जिला अध्यक्ष नासिर हुसैन को पगड़ी बांधी। कार्यकर्ताओं ने एक -दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर पूर्व प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन, पूर्व युवा जिला प्रधान वसीम अहमद, पूर्व प्रत्याशी जान मोहम्मद फिरोजपुर झिरका, डाक्टर नफ़ीसा तैयब, 

पूर्व हलका प्रधान समसुद्दीन गूमल,पूर्व जिला उपाध्यक्ष आफताब,उमर, सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बधाई देकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन अडबर के उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि पार्टी में इससे पहले नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नासिर हुसैन के पिताजी मरहूम चौधरी बदरुद्दीन ने भी जिलाध्यक्ष ,प्रदेश प्रभारी जैसे पदों पर रहकर संगठन की बागडोर बेखुबी संभाली थी। उनके कार्यकाल में नुहू जिले का संगठन सबसे ज्यादा मजबूत रहा।उनके अनुभव और पदचिन्हो पर चलकर आशा के अनुरूप अब उनके साहबजादे नासिर हुसैन भी संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपनी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।पुन: जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर नासिर हुसैन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दिग्विजय चौटाला सहित जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने जो विश्वास उन पर जताया हैं,उस पर वे खरा उतरेंगे और पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने पद पर रहकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएन का काम करेंगे तथा पार्टी को एकजुट कर व नये ऊर्जावान साथियो को संगठन में जुडकर मजबूती प्रदान करेंगे। 

गौरतलब है कि मंगलवार को जननायक जनता पार्टी के आलाकमान द्वारा जिला प्रधानों की लिस्ट जारी की गई।जिसमें जिला नूहँ से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश प्रभारी मरहूम बदरूद्दीन के साहबजादे नासिर हुसैन को नूंह जिले का पुन:जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।इस नियुक्ति के बाद जजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह व जोश है।बधाई देने वालों में नूहँ हल्का अध्यक्ष आस मोहम्मद ,साकिर सालाहेडी, नसीम अहमद रोजकामेव ,डाक्टर सागर कालियाका ,राहुल सरपंच उदाका हल्का नूहँ अध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ,सहाबूद्दीन घासेडा,आज़ाद भूदर ,साबीर ठेकड़ा ,आस मोहम्मद आकेडा़ इकबाल दूलोत सलामू हमीद पापड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *