एसडीएम ने ऑटो मार्केट का निरीक्षण कर दुकानदारों के किए चालान
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को ऑटो मार्केट का निरीक्षण कर सरेआम कूडा डालने वाले दुकानदारों के चालान किए ओर दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त कर नगर पालिका कार्यालय में भिजवाया गया। एसडीएम की इस कार्रवाई से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि दुकान के बाहर कोई भी सामान न रखें तथा कूड़ा करकट डालने के लिए अपने दुकान पर डस्टबिन का इस्तेमाल करें। किसी दुकानदार के पास डस्टबिन नहीं पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर को साफ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी दुकानदार सहयोग करें। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कनीना नगर पालिका अपने वाहनों पर लगे लाउडस्पीकर एवं अखबार टेलीविजन के माध्यम से बार-बार अनाउंसमेंट करवा चुकी है,कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर कूड़ा करकट फैलाता है जो एनजीटी के आदेशों की अवहेलना है। जिस पर बहुत मोटा जुर्माना लग सकता है। कूडा पाए जाने पर उन्होंने 20 दुकानदारों के चालान भी किए। ओर उन्हें निर्देश दिए कि वे अपना चालान शीघ्र ही अदा करवा दें अन्यथा नगर पालिका प्रशासन दोबारा से उन दुकानदारों का जुर्माना बढ़कर चालान करेगा। इस मौके पर नपा सचिव समयपाल सिंह हाजिर थे।