समाधान शिविर में शिकायतें सुनने के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

-बोले- समाधान शिविर में आई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर निवारण करवाएं अधिकारी
-सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में प्राप्त हुई 24 शिकायतें।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रदेश सरकार की नागरिक केंद्रित प्रशासन की दिशा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार महत्वपूर्ण पहल ‘होगा हर शिकायत का निदान’ के तहत व उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में सप्ताह में दो दिन सोमवार व गुरुवार को प्रातः: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला व उपमंडल में नियमित रूप से समाधान शिविर का आयोजित किये जा रहे है । सोमवार को जिला लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा व
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने नागरिकों की शिकायतें सुनी। उन्होंने शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के निवारण के त्वरित निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है और सरकार लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान एक ही स्थान पर सुनिश्चित करना है। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संविधान शिविर में प्राप्त हुई शिकायतों का जल्द समाधान करें।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि नागरिकों को शिकायतों के निवारण के लिए आयोजित समाधान शिविरों का लाभ मिल रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे समाधान शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखकर उनका निदान करवाएं। साथ ही उपायुक्त ने समाधान शिविर में उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे शिकायतों के निपटारे में किसी भी प्रकार की देरी न करें और हर समस्या का समाधान शीघ्रता से सुनिश्चित करें। सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में बिजली बिल, फैमिली आईडी, पेंशन, अवैध अतिक्रमण व पुलिस विभाग से संबंधित 24 शिकायतें आईं, शिकायतों के जल्द समाधान के आदेश दिए गए।