आईपीओ में निवेश के नाम पर 25,35,322-/ रुपये की धोखाधडी मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में IPO में निवेश के नाम पर धोखाधडी के एक मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने दो आरोपी मैदापुर वरुण रमेश भाई वासी ओपेरा हाउस डी मार्ट रोड सूरत गुजरात व उदित फलदू वासी न्यू विश्वानगर मवदी प्लाट राजकोट गुजरात को राजकोट से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-19, फरीदाबाद में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमे उसने आरोप लगाया कि उसके पास ठगों द्वारा एचडीएफसी सिक्योरिटीज में निवेश करने के लिए व्हाट्सएप पर एक मेसेज आया, जिसमें रियायती दरों पर विभिन्न आईपीओ में शेयरों की सदस्यता प्रदान करने बारे जानकारी थी। सदस्यता लेने के बाद शिकायतकर्ता को ‘एचडीएफसी सिक्योरिटीज ऑफिशियल’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहॉ स्टॉक व IPO मे निवेश के बारे मे अपडेट दिया जाता था। इसके बाद शिकायतकर्ता का ‘एचडीएफसी वीआईपी’ ऩामक एप पर IPO में निवेश करने के लिए खाता खोला गया जिस पर शिकायतकर्ता ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 25,35,322 -/ रुपये IPO में निवेश किए तथा जब पैसे निकालने चाहे तो नही निकाल पाया। जिस पर साइबर थाना सेंट्रल मे ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मैदापुर वरुण रमेश भाई ने पहले से गिरफ्तार खाताधारक कुलदीप अरविन्द भाई चोडवादिया का खाता लेकर आगे उदित फलदू को दिया था तथा उदित ने यह खाता आगे ठगों को दे दिया। दोनों आरोपी 12वीं पास हैं, वरुण गाड़ी चलाता है तथा उदित राजकोट में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।
खाते मे ठगी के कुल 1.5 लाख रुपये आए थे।
आरोपियों को आगामी पुछताछ के लिए माननीय न्यायलय मे पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।