दुकानदार के निधन के बाद कनीना मेें ऑटोमोबाइल की दुकानें रही बंद

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में ऑटोमोबाइल एवं स्पेयर पार्टस दुकानदार लालामण का हृद्याघात से निधन हो गया। जिसके शोक स्वरूप शनिवार को कनीना में ऑटोमाबाइल एवं स्पेयर पार्टस की दुकानेें बंद रही। इस बारे में सहदेव यादव ने बताया कि लालमण कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग पर पिछले लंबे से ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम कर रहा था। शुक्रवार रात्री के समय वह अपने घर गया था। सुबह उन्हें लालमण को हृद्याघात होने से निधन होने का संदेश मिला। ऑटोमोबाइल यूनियन की ओर से दुकानें बंद रखकर उनके निधन पर शोक जताया गया।