बिजली उपभोक्तओं को पिछले छह माह से नहीं मिले बिल
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं को पिछले करीब छह माह से बिल नहीं मिलने पर उनमें आक्रोस बढता जा रहा है। उनका कहना कि बिजली निगम कि ओर से प्रति माह बिल वितरित न कर उपभोक्ताओं को चूना लगाने पर आमादा है। निगम की ओर से कई माह का इकट्ठा बिल भेजने से निर्धारित की गई मिनीमम यूनिट स्लैब को नजर अंदाज कर मैक्सीमम यूनिट चार्ज कर वसूली की जाती है। जिससे उपभोक्तओं की जेब ढीली हो रही है। जबकि प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला की ओर से बीते समय उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिजली बिल उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा की गई थी। जो अभी तक घोषणा मात्र बनी हुई है। ग्रामीण बिजली उपभोक्ता औमप्रकाश, लालचंद, सुरेंद्र सिंह,विजय सिंह,राजसिंह,कृष्ण कुमार ने बिजली के अधिकारियों ने प्रतिमाह माह बिजली बिल जारी करने की मांग की है।