बीजेपी युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का हुआ स्वागत

City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़। बीजेपी युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कार्तिक वशिष्ठ का शुक्रवार को बल्लभगढ़ तहसील परिसर में वकीलों की ओर से मिठाई खिलाकर बुके भेंटकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्तिक वशिष्ठ ने कहा कि बल्लभगढ़ जिले में बीजेपी युवा मोर्चा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। युवा मोर्चा के साथ नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों एवं योजनाओं का प्रचार करते हुए उपस्थित जनों को नमो ऐप से जुड़ने का अनुरोध किया। जिला अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में एडवोकेट बृजमोहन वशिष्ठ, राखी चौहान, नरेश भाटी, राजू मौर्या, जीतमल सोलंकी, वेद गोला, श्रवण कुमार, ज्ञानदेव वत्स, सुमन, रूबी रॉय व शारदा प्रमुख रूप से शामिल रहे।