बारिश के दौरान चौक चौराहों पर अलर्ट रही ट्रैफिक पुलिस

0

ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने ओल्ड रेलवे स्टेशन अंडरपास , मेवला महाराजपुर और एनएचपीसी अंडरपास के गेट लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया था। जिसके की वजह से कोई अप्रिय घटना नही हुई।
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद |  पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र गुप्ता के आदेश एवं डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस रोजाना सुचारू रूप से ट्रैफिक व्यवस्था चलाने के लिए सभी चौक चौराहा पर मौजूद रहती है ताकि किसी को परेशानी ना हो। 

बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कों पर जल भराव हो जाता है जिसकी वजह से यातायात काफी धीरे हो जाता है और जाम की स्थिति बन जाती है। आज सुबह की बारिश के दौरान ट्रैफिक पुलिस यातायात को नियंत्रित करने और लोगों को सुरक्षित रखने और जलभराव में फंसी गाड़ियों की मदद करती नजर आई।

बारिश में सड़कों पर फिसलन होती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ट्रैफिक पुलिस दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरतती है, जैसे कि धीमी गति से चलने के लिए निर्देशित करना या आवश्यक होने पर मार्ग को बंद करना। इसी के चलते आज ओल्ड रेलवे स्टेशन, मेवला महाराजपुर और एनएचसी अंडरपास को बंद कर दिया गया था।

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस बारिश के दौरान सड़क उपयोगकर्ताओं की मदद करती है, इसका आज एक ताजा उदाहरण एनएचपीसी अंडरपास पर देखने को मिला। ट्रैफिक पुलिस के एएसआई जाकिर हुसैन,सिपाही रविंदर और ड्राइवर नवल किशोर ने पानी/ जल भराव में उतरकर, पानी में फंसी कार को बाहर निकला

बारिश में गाड़ी चलाते समय सावधानी बरते,

धीमी गति से गाड़ी चलाये।बारिश के द्वौरान ब्रेक कम प्रभावी होते हैं।

यदि आप जाम मे या जलभराव मे कहीं फंस गए हैं या मदद की आवश्यकता है, तो डायल 112 या फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम -0129- 2267201और थाना प्रबंधक ट्रैफिक पुलिस से -0129-2225999 संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *