अग्रवाल कॉलेज में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता पर रिपोर्ट एंटी-नारकोटिक्स सेल द्वारा आयोजित

0

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ की एंटी-नारकोटिक्स सेल द्वारा एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और एक स्वस्थ, नशामुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की थीम “नशामुक्त भविष्य: शुरुआत हमसे” रखी गई थी, जो विद्यार्थियों को एक नशामुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करती है।

यह प्रतियोगिता माननीय चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता, 

महासचिव  दिनेश गुप्ता, प्राचार्य डॉ. संजीव गुप्ता जी, विंग-I प्रभारी डॉ. सचिन गर्ग एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. रेखा रानी के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित की गई।

कार्यक्रम के आयोजन में एंटी-नारकोटिक्स सेल की सदस्य डॉ. दीपमाला और प्रबंधन विभाग की सहायक प्रोफेसर सुश्री सोनिया यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये दोनों निर्णायक मंडल का हिस्सा भी रहीं और प्रतिभागियों की प्रस्तुति का मूल्यांकन रचनात्मकता, विषयवस्तु, प्रस्तुति शैली और विषय से संबंध के आधार पर किया।

प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों से कुल 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने नशा और उसके दुष्परिणामों पर आधारित प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। उनके अनुभव और दृष्टिकोण न केवल शिक्षाप्रद रहे बल्कि सभी के लिए चिंतनशील भी बने। प्रस्तुतियों के पश्चात एक इंटरएक्टिव चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने खुलकर अपने विचार और अनुभव साझा किए, जिससे सत्र अत्यंत रोचक और जानकारीपूर्ण रहा।

प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:

प्रथम स्थान: काजल (बीबीए प्रथम वर्ष)

द्वितीय स्थान: आनंद (बी.कॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष)

तृतीय स्थान: वैभव मंगला (बीबीए द्वितीय वर्ष)

कार्यक्रम का समापन नशामुक्त जीवन जीने और नशे से दूर रहने की सामूहिक शपथ के साथ हुआ। यह कार्यक्रम एंटी-नारकोटिक्स सेल के सदस्यों की निष्ठा और विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी का सशक्त उदाहरण रहा।

ReplyForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *