पुलिस उपायुक्त एन.आई.टी मकसूद अहमद ने पुलिस पब्लिक कोरडिनेशन कमेटी के सदस्यों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त एन.आई.टी मकसूद अहमद ने पुलिस पब्लिक कोरडिनेशन कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग का आयोजन किया।
मीटिंग के दौरान जॉन में जाम लगने व दुकानदारों द्वारा मार्केट में अतिक्रमण करने जैसे मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की गई।
पुलिस उपायुक्त द्वारा सभी प्रबंधक थाना व प्रभारी चौकियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र मे गस्त बढाए तथा मार्केट में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्रवाई करें, जिससे शहर मे जाम की स्थिति मे कमी लाई जा सके। मीटींग मे मौजुद व्यापारियों द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर निस्तारंण किया गया।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमण से निपटने के लिए नगर निगम व पुलिस उपायुक्त यातायात के साथ पत्राचार करने बारे निर्देशित किया।
गोष्ठी के दौरान साइबर अपराधों पर लगाम लगाने, नशा तस्करी पर प्रहार करने और महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक कदम उठाने बारे भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त मुजेसर, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली सहित NIT जोन के सभी प्रबन्धक थाना व सभी प्रभारी पुलिस चौकी उपस्थित रहे।