नशा मुक्त मेवात “कबड्डी लीग” में रंगारंग आगाज, 12 टीम ले रही भाग

-मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन का सफल आयोजन
-नशा के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने का अभियान
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | युवाओं की जड़ों को खोखला करने वाला नशा न बचा जाए और न खरीदा जाए। इसके लिए मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन एवं खेल विभाग नूंह के सहयोग से नशा मुक्त मेवात कबड्डी लीग का आयोजन किया गया। बुधवार रात्रि नगीना सांठावाड़ी पर आयोजित कबड्डी के प्रथम मैच में नखरोला कबड्डी क्लब ने टांई कबड्डी क्लब को 11 अंक से हराया। नखरोला कबड्डी क्लब की टीम ने दो राउंड में 38 अंक हासिल किए। जबकि टांई कबड्डी क्लब 27 अंक पर सिमट गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मवीर वाल्मीकि ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। पंजाब के बाद हरियाणा भी नशे की जकड़ में आ चुका है। उन्होंने कहा कि मेवात आरटीआई मंच ने कबड्डी लीग के जरिए युवाओं को जोड़ने का कार्य किया है। ऐसे कदम युवा पीढ़ी को सही रास्ते पर लाने में कामयाब साबित होंगे। धर्मवीर वाल्मीकि ने कहा कि हर एक कदम युवा पीढ़ी की भलाई के लिए मील का पत्थर साबित होगा। खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के मान सम्मान में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सरकार ने विभिन्न प्रकार की खेल नर्सरींयां दी है। मकसद यही है कि युवा पीढ़ी नशे को छोड़कर अपनी सेहत का ख्याल रखें। विशिष्ट अतिथि चौधरी तफज्जुल हुसैन सरपंच ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें तरसते के लिए यह आयोजन बढ़िया साबित होगा। उन्होंने कहा कि मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाऊंडेशन द्वारा खेल विभाग के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें समाज में फैली बुराइयों को मिलकर मिटाने और युवाओं को तरक्की के रास्ते पर लाने की पहल है। कबड्डी लीग के संयोजक राजूद्दीन ने कहा कि कबड्डी प्राचीन काल से हरियाणा का पसंदीदा खेल रहा है और इसे युवा पीढ़ी भूल रही है इसलिए ध्यान दिया जा रहा है। उद्देश्य यही है कि नशे से युवाओं को दूर कैसे रखा जाए। खेल के माध्यम से युवाओं को मनोरंजन और भविष्य की नींव रखने की प्रेरणा मिल रही है। कबड्डी लीग के उपाध्यक्ष मुबारिक सांठावाड़ी ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने में एक छोटा सा कदम है जिसे दो-तीन हजार कबड्डी प्रेमियों ने आकर देखा है और लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। टीमों का हौसला अफजाई करने के लिए नाटक मंचन भी किया गया। कबड्डी लीग का मंच संचालन मास्टर मोहम्मद अरसद असद ने किया। मौके पर जलालपुर फिरोजपुर के सरपंच अजीज हुसैन, नसीम सरपंच सांठावाड़ी, राजपाल सरपंच करहेड़ा, समाजसेवी सम्मा अटेरना, पूर्व सरपंच नानक चंद, हाजी सद्दीक, शब्बीर अहमद, समाजसेवी मुबारिक अटेरना, सिरदार, दाऊद खां, भोले बाबा, ब्रह्म ऋषि, अजीम खान, सहीद ठेकेदार, तफज्जुल ठेकेदार, पूर्व सरपंच चरण सिंह लाडम समेत क्षेत्र की जानी मानी हत्या मौजूद रही।