आतंकी हमले के विरोध में पैंशन बहाली संघर्ष समिति ने कैंडल मार्च निकाल आतंकवाद के खिलाफ जताया रोष

-101 कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित और 2 मिनट का रखा मौन।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के आह्वान पर आज शाम को नूह शहर में कैंडल मार्च निकाल कर आतंकवादियों की गतिवधियों के प्रति रोष जताया। कैंडल मार्च मेवली मोड़ से शुरू होकर शहीदी पार्क नूह तक पहुंचा। इससे पहले विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों सहित आमजन मेवली मोड़ पर एकत्र हुए। हाथों में मोमबत्तियां लेकर पैदल चलकर शहीदी पार्क पहुंचकर पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया गया।
कैंडल मार्च निकाले जाने के साथ ही सभी में एकत्र होकर शहीदी मीनार पर सभी ने निर्दोष , निहत्थे मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनिट का मौन रखा। पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष मुंशेद खान एवं जिला महासचिव राजेंद्र छींपा ने संयुक्त रूप से कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश के भीतर गुस्सा है। आतंक की इस घटना के खिलाफ समूचा राष्ट्र एकजुट है। जिन परिवारों ने इस आतंकी हमले में अपने परिजनों को खोया है, उनके साथ पूरा देश मजबूती के साथ खड़ा है। मेडिकल कॉलेज से कर्मचारी संगठन नेता जितेंद्र गुलिया एवं हसला संगठन से दिनेश गोयल ने कहा पूरे देश से पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के लाखों सदस्य भी पूरे देश के साथ एकजुट हैं। इस आतंकी हमले के खिलाफ देश भर के कर्मचारी एकजुट है। इस दौरान हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला महासचिव शमशेर लौरा,खंड नूह प्रधान वसीम, उपप्रधान नर्सिंग एसोसिएशन दीप्ति, मेडिकल कॉलेज नलहड़ से कर्मचारी नेता जितेंद्र गुलिया, शाहिद, सतीश कुमार, सावित्री, अनु, मीना, ज्योति, सोनिया, नवीन, चिराग, नरेश, ज्ञानचंद , राजेंद्र , रेणु, रमेश हेडमास्टर, कुणाल, सोनू, विजय, जाकिर सहरावत , शाकिर सहरावत आकेड़ा, मास्टर नज्मू, हरिराम, सहित नूह शहर -गांव से गणमान्य नागरिक मौजुद रहे।