सिवानी अनाज मंडी में समर्थन मूल्य पर सरसों और गेहूं की खरीद जारी

-मंडी में 9293 किसानों से 2,56,947 क्विंटल सरसों की हुई खरीद
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी । सिवानी अनाज मंडी में किसानों की फसलों की सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद सुचारू रूप से जारी है। अनाज मंडी में सरसों और गेहूं की खरीद व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक मंडी में 9293 किसानों से 2,56,947 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है। इनमें से 1,88,000 क्विंटल सरसों का सफलतापूर्वक उठान भी किया जा चुका है। सरसों की खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता और त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मंडी में गेहूं की खरीद भी तेजी से चल रही है। अब तक 22,894 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 20,553 क्विंटल गेहूं का उठान किया गया है। किसान बिना किसी परेशानी के अपनी फसल मंडी में ला रहे हैं और प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें समय पर भुगतान और सुविधाएं मिल सकें।
एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मंडी में फसल की तौल, भुगतान, उठान और अन्य प्रक्रियाओं की नियमित निगरानी की जा रही है। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करें।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल को निर्धारित समय पर मंडी में लेकर आएं और पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य कराएं, ताकि उन्हें समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके। प्रशासन किसानों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।