240 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का किया शिलान्यास

0

-साढे 4 चार साल में बहेगी विकास की गंगा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने 240 लाख रुपये से अधिक लागत की आगामी परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। ये परियोजनाएं जल्द तैयार होंगी और क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करेंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने 31. 14 लाख की लागत से तैयार होने वाली सेहलंग में लाइट व्यवस्था, 7.18 लाख की लागत से तैयार होने वाली श्मशान घाट नौताना में चार दिवारी और शेड का निर्माण,11.62 लाख की लागत से तैयार होने वाली झाड़ली में श्मशान घाट की चार दिवारी और पानी की टंकी का निर्माण,14.79 लाख की लागत से तैयार होने वाली कोटिया में चार दिवारी और पानी की टंकी का निर्माण ,10.23 लाख की लागत से तैयार होने वाली उच्चत में श्मशान घाट की चार दिवारी और पानी की टंकी का निर्माण , 5 लाख की लागत से तैयार होने वाली बवानिया में बड़ा कुआं की फेंसिंग रेलिंग की मरम्मत , 5 लाख की लागत से तैयार होने वाली सुंदरह खेल मैदान की चारदीवारी का निर्माण , 3 लाख की लागत से तैयार होने वाली सुंदरह में बीपीएल कॉलोनी में गली का निर्माण, 3 लाख की लागत से तैयार होने वाले एससी बस्ती बड़फ में पार्क का निर्माण, 3 लाख की लागत से तैयार होने वाली पडत्तल में एससी बस्ती में जल निकासी के लिए तालाब का निर्माण,7 लाख की लागत से तैयार होने वाली पोता में सावंत के घर से अनूप के घर तक गली का निर्माण ,10 लाख की लागत से तैयार होने वाली बवानिया में इंडोर जिम की स्थापना, 8 लाख की लागत से तैयार होने वाली मुंडायण में एससी बस्ती में सीवर लाइन बिछाना ,2 लाख की लागत से तैयार होने वाली रामबास में स्कूल लांन में टाइल बिछाना,5 लाख की लागत से तैयार होने वाली रामबास में तालाब की सफाई कार्य , 6 लाख की लागत से तैयार होने वाली ककराला में हजारी के घर से बुधराम के घर तक गली का निर्माण , 3 लाख की लागत से तैयार होने वाली ककराला में वीर सिंह के प्लॉट से मुख्य फिरनी तक गली का निर्माण,18 लाख की लागत से तैयार होने वाली कपूरी में कपूरी बडफ चैक से सुमेर गोस्वामी के घर तक गली निर्माण,10 लाख की लागत से तैयार होने वाली खैराना में जगदीश पंच के घर से खैराना बेवल तक लिंक रोड का निर्माण ,5 लाख की लागत से तैयार होने वाली इसराना में पुराने तालाब और स्कूल तालाब को अधिक गहरा करवाना , 3 लाख की लागत से तैयार होने वाली इसराणा में ढाणी चैक में टाइल बिछाना , 24 लाख की लागत से तैयार होने वाली उन्हाणी में रेलवे अंडरपास से चेलावास बॉर्डर तक गली का निर्माण ,16 लाख की लागत से तैयार होने वाली उन्हाणी में श्मशान घाट का पुनर्निर्माण , 8 लाख की लागत से तैयार होने वाली उन्हानी में पार्क की रेलिंग मरम्मत और पार्क के ट्रैक का निर्माण, 20 लाख की लागत से तैयार होने वाली छितरोली में सीवर लाइन बिछाना,1.64 लाख की लागत से तैयार होने वाली बवानिया में नरेश कुमार के प्लॉट से पवन कुमार के घर तक गली का शिलान्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *