3 मई को होगा तृतीय खाटू श्याम वार्षिक महोत्सव

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | श्री श्याम सेवा समिति आगमन रजि० द्वारा तृतीय वार्षिक महोत्सव शनिवार 3 मई 2025 को शाम 7:15 बजे से आगमन सोसायटी सेक्टर 70 आईएमटी फरीदाबाद में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है जिसमें समिति के मुख्य सदस्य सुशील राजपूत जी ने बताया कि यह महोत्सव श्री प्रमोद कुमार टिबडे़वाल जी के पावन सानिध्य में किया जाएगा जिसमें श्याम जगत के मशहूर भजन प्रवाहक नंदकिशोर शर्मा(नंदू भैया जी) वृंदावन से,मनीष श्याम लाडला फरीदाबाद,भैया रामदास जी बरसाना,मनीषा ठाकुर बरसाना व राहुल गुप्ता मंच संचालक करेंगे।बाबा की पावन ज्योत पर अपनी सेवा श्री अमित शर्मा जी देंगे।