जिला के 17 परीक्षा केंद्रों पर 4 मई को होगी नीट की परीक्षा: डीसी

-नीट परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस और प्रशासन सतर्क
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 4 मई को जिला में 17 परीक्षा केंद्रों पर नीट परीक्षा दोपहर 02 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सामान्य उम्मीदवारों के लिए दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शाम छह बजे तक परीक्षा संचालित होगी। उन्होंने आगामी नीट परीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अधिकारियों से जिला में निर्धारित 17 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही, पुलिस विभाग से समन्वय बनाकर परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पंखे, जैमर, पेयजल, शौचालय और साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारी ध्यान रखें।
डीसी ने ट्रैफिक पुलिस को परीक्षा वाले दिन ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर आवश्यक मार्गों का डायवर्सन कराने को कहा ताकि केंद्रों के आस-पास किसी प्रकार की अव्यवस्था या जाम की स्थिति न बने। साथ ही, उन्होंने परीक्षा केंद्रों के आस-पास भीड़ न जुटने देने के निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा, जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह, एसीपी विष्णु सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।