जम्हूरी किसान सभा हरियाणा सिवानी तहसील कमेटी के प्रधान विक्रम सिवाच की अध्यक्षता में हुई मीटिंग

-सिवानी तहसील कमेटी के प्रधान विक्रम सिवाच की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया ।
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। संचालन तहसील सचिव दरिया सिंह गुढ़ा ने किया। उन्होंने बताया की बीजेपी सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही हैं समय पर ना तो पानी मिल रहा हैं और ना ही खाद्य मिल रही हैं। वहीं मुख्यतौर पर जम्हूरी किसान सभा हरियाणा के राज्य कन्वीनर आजाद सिंह मिरान भी मीटिंग में शामिल हुए। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और आतंकी हमले में मृतक लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहां की इस हमले से देश की सुरक्षा को लेकर देश के प्रधानमंत्री मौन क्यों हैं। सभी देशवासियों से आह्वान करते हुए कहा की देश में एकता और आपसी भाईचारा बनाए रखें। उसके बाद उन्होंने देश के हालात पर बात करते हुए बताया की बीजेपी सरकार अमेरिका से कृषि व्यापार समझौता कर रही हैं उससे देश के किसानों को बहुत बड़ा नुक़सान हो गया उन्होंने इस समझौते को किसानों का डेथ समझौता बताया है अमेरिका से आया व्यापार नीति के लिए प्रतिनिधि मंडल ने बता रहा है की भारत से व्यापार समझौता के सारे कालम पुरे कर लिए हैं वहीं देश के प्रधानमंत्री इस समझौते पर चुप्पी सादे हुए हैं । उन्होंने आगे बात करते हुए कहा की हरियाणा में संयुक्त किसान मोर्चा के दबाव में हरियाणा सरकार ने नकली बीज खाद्य बेचने वालों के खिलाफ कानून बनाया है जो सही है उससे नकली बीज खाद्य बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा सकता है।अब सरकार उसमें कुछ संसोधन करने के बारे में विचार कर रही हैं। जो सरासर किसानों के साथ धोखा होगा जिस संयुक्त किसान मोर्चा कतई बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जो हरियाणा के पानी में कटौती की है उसे भी ग़लत बताया पहले हरियाणा को 9000 क्यूसिक पानी मिलता था पंजाब की मान सरकार ने उसे घटा कर 4000 क्यूसिक कर दिया है उससें हरियाणा में खेती के पानी की कमी तो दूर हरियाणा के बहुत से जिलों में पीने के पानी के लिए हाहाकार मच जाएगा उन्होंने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द भगवंत मान से बातचीत करके समाधान करना चाहिए। लास्ट उन्होंने बताया की 20 मई को केन्द्रीय ट्रेंड यूनियनों के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल में संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा सभी किसान संगठन मजदूरों व कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए हड़ताल में शामिल होंगे वहीं तहसील प्रधान विक्रम सिवाच ने कहा की सभी साथी गांव गांव में जाकर किसानों को जागरूक करेंगे और तहसील के सभी गांवों में संगठन की मेम्बरशिप व चंदा अभियान चलाया जाएगा। मीटिंग में तहसील कैशियर सुनिल बख्तावरपुरा,तहसील उप-प्रधान कुलदीप खेड़ा , सुरेश रूपाणा, निहाल सिंह किकराल,संजय सिंह बड़वा, मुकेश जांगड़ा शामिल हुए