12वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला करने वाले 3 और आरोपी को किया गिरफ्तार

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | निखलेश शर्मा वासी शिव कालोनी फरीदाबाद ने पुलिस थाना पल्ला में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि कुछ लड़कों ने मिलकर उसके बेटे लक्ष्य के साथ मारपीट की तथा चाकुओं से वार कर चोट पहुंचाई। जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना पल्ला में मारपीट व हत्या के प्रयास की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने कार्रवाही करते हुए 3 और आरोपी पियुष(19), आरीफ(19) व सारीक(19) को किया गिरफ्तार।
पुछताछ में सामने आया कि कुछ दिन पहले मुख्य आरोपी सोहेल व पीड़ित का स्विमिंग पुल में नहाते समय आपस में झगडा हो गया और पीड़ित ने आरोपी को पीट दिया था। जिस बारे सोहेल ने आरोपियों को बताया और मौका पाकर आरोपियों के साथ मिलकर लक्ष्य पर चाकू व डंडो से हमला कर चोट पहुंचाई। हमले मे तीनों आरोपी मौका पर मौजुद थे। पियुष व सारिक ने डंडो तथा आरिफ ने लात घुसो से लक्ष्य पर हमला किया था।
आरोपियो को पुछताछ के बाद माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया।
चाकू मारने वाले मुख्य आरोपी सोहेल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है ।