पुलिस कैडेट सीपीसी कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षाओं का आयोजन किया गया

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार व पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय के मार्गदर्शन फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहे हैं, इसी क्रम में राजकीय मॉडल संस्कृतिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, NIT-3, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, NIT-1 और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुजेसर, फरीदाबाद में स्टूडेंट पुलिस कैडेट (SPC) कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षाओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कैडेट्स को सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, अनुशासन, उत्तरदायित्व, नैतिकता एवं नागरिक चेतना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही, उन्हें राष्ट्रसेवा एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक कर प्रेरित किया गया।