अक्षय तृतीया पर मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का किया आयोजन

0

-तीर्थंकर आदिनाथ की अष्ट द्रव्यों से की विशेष पूजा अर्चना
-पहलगाम में मारे गए व्यक्तियों को दी विन्रम श्रद्धांजलि 
-दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से की विशेष प्रार्थना
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पावन, पुण्य, पवित्र तिथि वैशाख शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया को श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर नगीना में तीर्थंकर आदिनाथ की पूर्ण ,श्रद्धा, आस्था, निष्ठा, समर्पण,भक्तिभाव से अष्ट द्रव्यों से विशेष पूजा अर्चना की। रत्न जड़ित स्वर्ण 108 कलशों से प्रक्षाल किया गया। उक्त जानकारी सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन व जैन समाज नगीना के अध्यक्ष अनिल जैन ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया की वर्तमान चौबीसी के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ में लगभग एक वर्ष के पश्चात आज के दिन गन्ना का रस लेकर आहार किया था आज का दिन बहुत ही शुभमय व मंगलमय दिन है। दोपहर की सभा में महिला मंडल के द्वारा विश्व कल्याण के लिए णमोकार महामंत्र का जाप किया गया। संध्याकालीन सभा में देश में सुख शांति समृद्धि उन्नति सौहार्द के लिए सामूहिक रूप से विशेष आरती पूजा अर्चना की गई। रात्रि कालीन सभा में जीव कल्याण की भावना के साथ णमोकार मंत्र का जाप किया गया।

श्रद्धांजलि की अर्पित :-रजत ने बताया की पहलगांव में आतंकवादियों के द्वारा निर्दोष26 व्यक्तियों की बर्बरता से हत्याकर दी थी। उन सभी दिवंगतआत्माओं की शांति के लिएभगवान से विशेष प्रार्थना की गई तथा मौन रखकर उन्हें विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सुनील जैन, अनिल जैन, जजपा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल जैन, राकेश जैन ,ऋषभ जैन,किशन जैन,नरेंद्र जैन,अमित जैन, जीतू जैन,सुमन जैन ,याशिका जैन, राधिका जैन, विशाखा जैन, सविता जैन, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *