कांग्रेस की जातिगत जनगणना की मांग को आखिरकार भाजपा सरकार ने माना: आफताब अहमद 

0

-नूंह सहित हरियाणा को मिले पूर्ण पानी: विधायक आफताब 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दक्षिण हरियाणा के दिग्गज नेता नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने भाजपा केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराई जाने के फैसले पर इसे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संघर्ष की जीत बताया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आज फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि ये कांग्रेस का प्रमुख मुद्दा रहा है, सड़क, संसद और हर पटल पर इसे कांग्रेस विशेषकर राहुल गांधी ने उठाया है। सरकार का ये फैसला सामाजिक न्याय के साथ साथ कांग्रेस के सड़क से लेकर संसद तक के संघर्ष की जीत है।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जातिगत जनगणना होने से सभी लोगों को उनकी हिस्सेदारी व भागीदारी के साथ न्याय मिलेगा जिससे लोकतंत्र मजबूत बनेगा। सशक्त लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण पदों पर हर वर्ग और जाति का प्रतिनिधित्व जरुरी है।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा केंद्र सरकार इसे न्यायसंगत तरीके से अमल में लाए, नाकि महज बिहार चुनाव के लिए जुमले के रूप में इस्तेमाल करे।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस द्वारा वर्ष 2011 में कराई गई ‘सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना’ के निष्कर्ष को भी आज तक भाजपा केंद्र सरकार ने प्रकाशित नहीं किया है उम्मीद है इस बार सरकार संकुचित मानसिकता नहीं अपनाएगी।

बता दें कि जातिगत गणना वो मुद्दा है, जिसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर रहा है, अब मोदी सरकार के ऐलान के बाद नूंह विधायक आफताब अहमद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस व राहुल गांधी के प्रयासों का जिक्र किया है।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान से लेकर संसद भवन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जातिगत जनगणना के पक्ष में लगातार बोलते दिखे हैं। कल आखिरकार भाजपा सरकार ने इसे मानने का ऐलान किया है।

केंद्र सरकार ने बुधवार को ऐलान किया है कि मूल जनगणना में ही वो जाति जनगणना कराएगी, ये वो मुद्दा है, जिसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर रहा है। विपक्ष लगातार ये दावा करता रहा है कि मोदी सरकार जाति जनगणना कराने के पक्ष में ही नहीं है।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि आरक्षण, न्याय, जातिगणना, समानता, बंधुत्व, धर्मनिरपेक्षता, रोजगार, महंगाई, कांग्रेस के प्रमुख मुद्दे हैं और इन मुद्दों पर एक एक कर कांग्रेस भाजपा सरकार को लगातार घेरने का काम करेगी।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ पत्रकार सम्मेलन के बाद विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नूंह सहित प्रदेश को पूरा पानी पंजाब और दिल्ली से मिलना चाहिए, गर्म मौसम में इसकी सख्त दरकार है। उन्होंने पंजाब की आप सरकार और हरियाणा, दिल्ली की भाजपा सरकार पर मिलीभगत कर हरियाणा को पानी ना देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नूंह सहित हरियाणा को अपने हिस्से का पानी नहीं मिल रहा है जिससे आम जन और किसान त्रस्त हैं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से पूर्ण पानी नूंह सहित हरियाणा को देने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *