अग्रवाल कॉलेज में फाइनल ईयर छात्रों के लिए मेगा जॉब फेयर किया सफल आयोजन

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ ने सभी स्ट्रीम्स के फाइनल ईयर छात्रों के लिए एक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम माननीय चेयरमैन देवेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव दिनेश कुमार गुप्ता, तथा कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. जयपाल सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। यह आयोजन विंग-1 में डॉ. सचिन गर्ग की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस जॉब फेयर में कस्टमर सपोर्ट, आई टी टेक सपोर्ट, गोल्ड लोन, एच आर एवं रिक्रूटमेंट, बिजनेस डेवलपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बीमा क्षेत्र, तथा पेंट लैब टेक्नीशियन जैसे विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का सफल समन्वय डॉ. शिल्पा गोयल (संयोजक, CCCCTP) तथा श्री मनोज सिंह (संयोजक, CEEP) द्वारा किया गया। इस मेगा जॉब फेयर में HDFC बैंक, IPCA ग्रुप, BMC प्राइवेट लिमिटेड, HMD, मुथूट फाइनेंस, तथा PayTm सहित कुल 8 कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों ने आईटी, एचआर, सेल्स एंड मार्केटिंग और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में छात्रों के लिए रोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान किए।कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने भर्तीकर्ताओं से सीधे संवादकर अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कई छात्रों ने अपनी प्रभावशाली संवादशैली और साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर आकर्षक नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त किए। भर्ती कंपनियों ने कॉलेज के छात्रों की गुणवत्ता की सराहना। उन्होंने इस आयोजन को एक सफल और व्यवस्थित प्रयास बताया, जिसने छात्रों और उद्योग के बीच एक सशक्त से तुका कार्य किया। दूसरा मेगा जॉब फेयर 30 अप्रैल 2025 को अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़, विंग-2 में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में सुश्री प्रीति शर्मा, सुश्री पारुल सिंगला, सुश्री प्रीति दीक्षित, सुश्री चित्रा, सुश्री पूनम, सुश्री सुषमा, सुश्री संजना, सुश्री मेनका और सुश्री सोनिया का विशेष योगदान रहा।