यूरो स्कूल कनीना के खिलाडियों ने स्केटिंग प्रतियोगिता में लहराया परचम

-मैडल पाप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | रेवाडी जिले के एक निजी स्कूल में आयोजित हुई ‘स्केटिंग प्रतियोगिता में यूरो स्कूल कनीना के खिसलाडियों ने उम्दा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया है। विद्यालय के प्राचार्य सुनील यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का श्रेष्ठ परिचय देते हुए 9 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक और 7 काँस्य पदक हासिल किये। इस सफलता पर बुधवार को विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मैडल लाने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सुनील यादव व उपप्राचार्या संजू यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी हैं। अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में आत्म विश्वास, सहयोग, सहनशीलता व समूह में काम करने की क्षमता का विकास होता है। इस अवसर पर स्केटिंग कोच अमित चैहान, कोर्डिनेटर रवीन्द्र यादव, ऋतु तंवर, सुमन यादव, तन्नू गुप्ता सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।