भोजावास में हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

-एसडीजेएम कोर्ट ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
-घटना में संलिप्त दो अन्य आरोपियों को जल्द किया जायेगा काबू: थाना इंचार्ज
City24news/सुनील दीक्षित
 कनीना | कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव भोजावास में सप्ताहभर पूर्व हवाई फायर कर दहशत पैदा करने के चार में से दो आरोपियों को पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम ने मंगलवार सांय मोहनपुर नांगल के समीप से गिरफ्तार कर लिया। काबू किए गए आरोपियों की पहचान सोमबीर उर्फ बबलू व हेमंत वासी भोजावास के रूप में हुई है। कनीना सदर थाना इंचार्ज सज्जन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि दोनों आरोपियों को बुधवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड की मांग की। कोर्ट ने एक दिन के रिमांड की मंजूरी दी। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस टीम आरोपियों से हथियार व लाठी-डंडे बरामद करेगी। उन्होंने बताया कि आरोपी अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त हैं।
इस बारे में भोजावास वासी विनोद ने कनीना सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि उनके पडोस में रहने वाला सोमबीर उर्फ बल्लू अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य करता है। जिससे उन्हें परेशान का सामना करना पड रहा है। उन्होंने अवैध रूप शराब बेचने वाले युवक सोमबीर की शिकायत करने को कहा था। बीते शुक्रवार को समय करीब साढे 9 बजे जब वह अपने घर के पास खडा था तब सोमबीर उर्फ बल्लू, हेमंत, घनश्याम उर्फ मोटा, अंकुर उर्फ बोना बाइक पर सवार होकर आए थे। हेमंत के पास पिस्टल था। जिसने दहशत फैलाने के लिए दो-तीन हवाई फायर कर दहशत पैदा कर दी थी। सोमबीर, मोटा व अंकुर डंडे दीवारों पर मारकर उन्हें धमकी दे रहे थे। जो शोर मचाने पर फरार हो गए थे।
  पुलिस ने विनोद की शिकायत पर उपरोक्त चारों आरोपियों के विरूध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड शुरू की थी। जिनमें दो आरोपियों को काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मामले में संलिप्त दो अन्य आरोपियों को भी जल्द काबू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *