यूथ फॉर सर्वे ऑर्गेनाइजेशन ने सरपंचों व पार्षदों को किया सम्मानित

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। प्रसिद्ध सामाजिक संस्था यूथ फॉर सर्व ऑर्गनाइजेशन ने 27अप्रैल को गांव जवां में सम्मान महोत्सव का आयोजन किया। इस आयोजन में लगभग 120 गांवों के सरपंचों व पार्षदगणों ने हिस्सा लिया। सामाजिक संस्था यूथ फॉर सर्वे ऑर्गेनाइजेशन ने मौके पर सभी सरपंचों व पार्षदगणों को पगड़ी व रामलला जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर यूथ फॉर सर्व ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष सोनू धारीवाल ने सभी भारी संख्या में मौके पर मौजूद क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देने के साथ साथ प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से साइक्लोथॉन 2.0 कार्यक्रम की भी सराहना की।
सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सोनू धारीवाल मौके पर कहा कि युवाओं को हमेशा अपने देश और समाज की सेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए। साथ ही इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिले।
इस अवसर पर विष्णु मलिक, नाहर सिंह धारीवाल,समय सिंह धारीवाल, बिक्रम मलिक, प्रकाश मैंबर, बच्चू मलिक, असवीर धरीवाल, रामरूप फौजी, ईश्वर धारीवाल, वीरेंद्र धारीवाल, राधाचरण धारीवाल, इंदरपाल धारीवाल, नरवीर मलिक, सत्ते नैन, देवेंद्र मलिक, योगेंद्र, ईश्वर मलिक, मनोज मलिक, महेश मलिक, पवन मलिक, नागेंद्र धारीवाल, लाला मलिक, दीपक धारीवाल, सुभाष मलिक, दीपक दलाल, राजेश सिवाच,ओमपाल, सुभाष धारीवाल, संजय धारीवाल, रवि,संजू धारीवाल, संदीप मलिक, प्रवीण चौधरी, मुकेश धारीवाल, अमित पांचाल, पवन बघेल आदि मौजूद रहे।