नम्रता अग्रवाल को यूपीएससी में 214 रैंक हासिल करने अग्रवाल वैश्य समाज व अग्रकुल सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया सम्मानित

-अग्रकुल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.विजेन्द्र पाल सिंगला ने बताया कि उनकी संस्था पूरे देश प्रदेश में यू पी एस सी में पास होने वाले सभी अग्रवंशजों को सम्मान देगी।
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ : देश का सर्वोच्च क्वालीफाइंग टेस्ट यूपीएससी बल्लभगढ़ की नम्रता अग्रवाल द्वारा पास कर लेने के बाद में उन्हें उनके निवास स्थान पर और विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न मंचों पर सम्मानित करने के साथ-साथ ढेर सारी शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। नम्रता एक मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुकात रखती हैं। उनके पिताजी होडल से संबंध रखते हैं।आज जैसे ही उनकी होनहार बेटी के यूपीएससी में 214 रैंक हासिल करने का समाचार समाज के लोगों को पता लगा तो पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।बल्लभगढ़ से होडल तक उनके आई ए एस बनने की खुशी में जगह-जगह लड्डू और मिठाइयां बांटी गई अग्रकुल सेना भारत की ओर से अग्रकुल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र पाल सिंगला हरियाणा प्रदेश के महासचिव कन्हैयालाल गर्ग, प्रदेश सचिव नवीन कुमार जिंदल, धोजिया संगठन के प्रधान कैलाश चंद गर्ग,राजू गोयल, रौनक गर्ग,सुनील गोयल टैंट वाले, भगवान दास गोयल अध्यक्ष वैश्य अग्रवाल सभा व नम्रता अग्रवाल के पिताश्री पदम अग्रवाल जी पीयूष गोयल एवं अजय सिंगला प्रमोद गोयल प्रवीण मित्तल गोपाल गोयल लोकेश मंगला जितेन्द्र सिंगला केदारनाथ अग्रवाल गोकुलेश प्रसाद डॉ.दीपक सिंगला आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।